संगरूर, 8 दिसंबर। किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों की याद में Martyr Farmer Memorial का उद्घाटन हो गया है।
Martyr Farmer Memorial ‘यादगार-ए -शहीदों’ के नाम से जाना जाएगा।
इसका उद्घाटन पंजाब के लोक निर्माण मंत्री Vijay Inder Singla ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के शहादत दिवस के मौके पर किया।
सिंगला (Singla) ने कहा कि पंजाबियों ने डट कर यह लड़ाई लड़ी।
किसान और मजदूरों ने अत्याचारी केंद्र सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर किया।
Martyr Farmer Memorial में दर्ज हैं किसानों व मजदूरों के नाम
Martyr Farmer Memorial में किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले संगरूर (sangrur ) जिले के किसानों-मजदूरों के दर्ज हैं।
सिंगला ने कहा कि हिंद दी चादर श्री गुरु तेग़ बहादुर साहब जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपना महान बलिदान दिया।
उनके द्वारा दिखाए हक और सत्य के मार्ग पर चलते हुए किसान और मजदूरों ने केंद्र सरकार से टक्कर ली।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पंजाबियत की सच्ची नुमायंदगी करता है।
मंत्री ने यह भी कहा इस ऐतिहासिक आंदोलन में 700 से अधिक शहीद हुए हैं।
सिंगला ने यह भी कहा कि हमारे पंजाब में शहादतों को मनाने का दस्तूर है।
उन्होंने कहा कि पंजाबी होने के नाते उनका नैतिक फर्ज है कि वह शहीदों की कद्र करें।
उन्होंने कहा कि संगरूर जिले के सभी शहीदों के नाम इस स्मारक में दर्ज किए जा रहे हैं।
सिंगला ने RSS को पंजाब की दुश्मन करार दिया।
उन्होंने कहा कि ये समाज में धर्म-जाति के नाम पर बांटते हैं।
उन्होंने कहा कि उनको यकीन है कि लोग पंजाब में कभी भी आरएसएस के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
सिंगला ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन के दौरान पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है।
इस मौके पर डिप्टी कमिशनर रामवीर, एसएसपी स्वप्न शर्मा समेत अन्य शख्सियतें भी मौजूद थे।