कांग्रेस को छोड़ पूरा विश्व कर रहा भारत की तारीफ-अनिल विज
चंडीगढ़, 13 जून। भारत की वैक्सीन G7 summit में छा गई है। इसको लेकर सामने आ रहे रेस्पॉंस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर निशाना साध दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत की तारीफ कांग्रेस को छोड़कर बाकी सारा संसार करता है। जिस ढंग से भारत सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने का काम किया है, दूसरे देशों की साथ तुलनात्मक अध्ययन करेंगे कि recovery rate क्या है? मृत्युदर क्या रहा है.. तो लगता है कि विकसित देशों से भी हमारे यहां पर स्थिति बहुत बेहतर रही है। इसलिए सारे विश्व में इसकी सराहना की जा रही है।
ब्लैक फंगस की दवा पर GST हटने से मिलेगा फायदा
Black Fungus की दवा पर GST (जीएसटी) हटाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह आज आवश्यक दवा बन चुकी है और जीएसटी के हटाने से बहुत लाभ मिलेगा।
वैक्सीन वितरण की जिम्मेदारी भारत सरकार के लेने पर सप्लाई देने में असमर्थ हुआ globel tender Holder
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए ग्लोबल टेंडर को पूरा करने से ठेकेदार द्वारा असमर्थता जताने को लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने vaccine के लिए ग्लोबल टेंडर किया था। उसमें हिंदुस्तान की एक कंपनी ने अपना टेंडर डाला था। हमने उनको सप्लाई आर्डर भी भेज दिया था लेकिन, उन्होंने कहा है कि जो ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन है, उसका वितरण आज भारत सरकार ने अपने हाथ में ले रखा है। इसलिए वह इस इंजेक्शन की सप्लाई करने में असमर्थ है।