सिरसा, 14 फरवरी। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को INLD ने अपना समर्थन दे दिया है।
(INLD has given its support to the farmers who have been sitting on dharna for a long time for their demands.)
समर्थन देने के लिए INLD के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला धरना स्थल पर पहुंचे थे।
(INLD Principal General Secretary and Ellenabad MLA Abhay Singh Chautala had reached the protest site to extend support.)
उल्लेखनीय है कि किसान लघु सचिवालय के सामने धरना दे रहे हैं।
INLD किसानों के हित में खड़ी है-अभय सिंह चौटाला
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार खुद को किसान हितैषी कहती है।
लेकिन, असलियत है कि वह किसानों की सुध नहीं ले रही है। सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है।
किसान अपनी प्राकृतिक तौर पर खराब हुई नरमे की फसल का पर्याप्त मुआवजे के लिए मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा भी उनकी कई जायज मांगे हैं।
मगर सरकार पूरी तरह से उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है।
चौटाला ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार शुरू से किसानों को कमजोर करना चाहती है।
(Chautala alleged that the central and state governments wanted to weaken the farmers from the beginning.)
सरकार की कोशिश रहती है कि किसानों से जुड़ी समूची व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दी जाए।
लेकिन, INLD किसानों के हित में खड़ी है।
INLD ने पहले दिन से किसानों के पक्ष में सडक़ों से लेकर विधानसभा तक उनकी आवाज को बुलंद किया है।
आईएनएलडी भविष्य में भी किसानों के हितों को सदैव तरजीह देगी।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले को Haryana विधानसभा में भी पूरी ताकत से उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसान आने वाले समय में इस सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, अभय सिंह खोड भी मौजूद थे।