चंडीगढ़, 29 अक्तूबर। पंजाब सरकार ने ex-servicemen के लिए स्कीम बनाने के निर्देश दिए हैं।
यह निर्देश पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग की मीटिंग के दौरान दिए।
सोनी के पास उक्त विभाग का कार्यभार भी है।
ex-servicemen को दोबारा रोजगार पर दिया जोर
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने हमारी सरहदों और देश की प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपना जीवन लगाया है।
हम उनके लिए कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि उनके परिवारों का ख्याल रखें।
हम ex-servicemen की आयु और योग्यता अनुसार नौकरियां प्राप्त करने में उनकी मदद करें।
उन्होंने विभाग को पूर्व सैनिकों के लिए तुरंत नयी कल्याण स्कीमों लेकर आने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमडी पैसको को अधिक संख्या में ex-servicemen को भर्ती करने पर जोर दिया।
बैठक में बताया गया कि राज्य में लगभग 14 लाख ex-servicemen और उनके आश्रित हैं।
इनमें से लगभग 3.40 लाख पूर्व सैनिक और लगभग 10.50 लाख उनके वारिस /आश्रित हैं।
उन्होंने पैसको को सैनिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्था (मोहाली) की कार्यकुशलता को बढ़ाने के निर्देश दिए।
सोनी ने पूर्व सैनिकों को सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग भी देने को कहा।
बैठक में बताया गयाकि इस समय पैसको में लगभग 10,000 पूर्व सैनिक हैं।
ये सभी अलग-अलग ड्यूटियों पर नियुक्त हैं।
इनमें से ज्यादातर सुरक्षा ड्यूटियों में हैं।
पैसको ने अलग-अलग बोर्डों और कारपोरेशनों को प्रशिक्षण प्राप्त ड्राइवर भी दिए हैं।
बैठक के दौरान विभाग की अन्य गतिविधियों का अपडेट भी मंत्री को दिया गया।
यह बताया गया कि बठिंडा व मोहाली कैंपस में सुरक्षा और व्यावसायिक ट्रेनिंग कोर्स करवाया जाता है।
इसमें बेसिक कंप्यूटर स्किल, फायर व इंडस्ट्रियल सेफ्टी जैसे कोर्स शामिल हैं।
जबकि रैफ्रिजरेशन व एयर -कंडीशनिंग जैसे कामों की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
मीटिंग में विशेष सचिव रक्षा सेवाएं कल्याण मोहनीश कुमार भी मौजूद थे।
जबकि डायरेक्टर रक्षा सेवाएं कल्याण ब्रिगेडियर सतीन्द्र सिंह व मेजर जनरल ऐपी सिंह, ब्रिगेडियर आई एस गाखल मौजूद रहे।