International Yoga Day 2021 की विश्व में धूम

फोटो के जरिए देखें कैसे मनाया गया योगा दिवस

चंडीगढ़। International Yoga Day 2021. की विश्व में धूम है और इस दिवस का देश-दुनिया में उत्साह देखने को मिला। 

भारत की पहल पर शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में अहम स्थान हासिल कर चुका है। पूरी दुनिया योग और ध्यान के महत्व को समझ गई है।

मौजूदा कोरोना काल में योग कितना जरूरी है, इस तथ्य को भी पूरी दुनिया भलि-भांति समझ गई है। चलिए… फोटो के जरिए जानते हैं कि देश-दुनिया में योग दिवस कैसे मनाया गया।  

नई दिल्ली
7वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है।’ 

पीएम मोदी ने कहा कि दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों, लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है।

पीएम ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है।

Indo-Tibetan Border Police (ITBP) performs Yoga alongside Pangong Tso lake in Ladakh
International Yoga Day programme under the ‘Yoga is an Indian Heritage’ theme at Kanheri Caves in Mumbai.(Photo via ANI)
ITBP officer performs surya namaskar in sub-zero temperature
शिमला स्थित पीटरहॉफ में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 
Yoga guru Ramdev also did yoga in Haridwar
Consulate General of India, New York partnered with the Times Square Alliance to host the Yoga celebrations under the theme ‘Solstice for Times Square 2021’. Pic-ANI
President Ram Nath Kovind
महाराष्ट्र: मुस्लिम महिलाओं ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंबई में योगाभ्यास किया।

By admin