नई दिल्ली, 26 नवंबर। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को International Gita Jayanti Festival के लिए निमंत्रण दिया।
सीएम मनोहरलाल आज PM Narendra Modi से मिले थे। (CM Manohar Lal met PM Narendra Modi)
मनोहरलाल ने इस मुलाकात के दौरान पीएम को हरियाणा की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ऑनलाइन तरीके से International Gita Jayanti Festival से जुड़ सकते हैं पीएम
CM Manohar Lal ने बाद में बताया कि पीएम संभवतः ऑनलाइन तरीके से International Gita Jayanti Festival से जुड़ सकते हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पीएम ने हरियाणा की कल्याणकारी योजनाओं पर दिलचस्पी ली।
उन्होंने बताया कि पीएम को शुरू की गई महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से भी बताया गया।
मनोहरलाल ने कहा कि पीएम (PM) को आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर का भी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि आस के शुरू होने से आवेदक किसी सेवा के लिए आवेदन करते समय ही ऑटो अपील का विकल्प दे सकेगा।
इससे उन्हें अपील करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और अपीलीय अधिकारी के पास स्वत: ही अपील पहुंच जाएगी।
सीएम ने कहा कि हरियाणा ने ड्रोन से मैपिंग करने के लिए सिस्टम तैयार किया है।
इससे वर्ष में 2 बार ड्रोन के जरिये मैपिंग कर सकते हैं।
इसके तहत, हरियाणा की पूरी भूमि की मैपिंग की जाएगी। पूरी राजस्व संपदा की मौपिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में भी चर्चा हुई।
पहली बार ऐसा हुआ है कि लिंगानुपात के आंकडों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक आई है।
सीएम ने कहा कि यह खुशी और गर्व की बात है। हरियाणा में भी लिंगानुपात सुधरा है।
उन्होंने बताया कि ऑरबिटल रेल कॉरिडोर का विषय भी पीएम के सामने रखा।
पीएम ने प्रदूषण के विषय पर भी जानकारी ली
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में भी हरियाणा ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से किसान आंदलोन के विषय में भी चर्चा हुई।
सीएम ने कहा कि कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा से अच्छा संदेश गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर किसान हित में कार्य कर रही है।
हरियाणा अकेला ऐसा राज्य है जो 11 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रहा है।
सरकार ने खराब बाजरे पर भी 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भावांतर भरपाई की है, जिससे बाजरा उत्पादकों को लाभ हुआ है।