चंडीगढ़, 19 सितंबर। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन का नया अध्यक्ष चुना गया है, वो गुरुग्राम से पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का स्थान लेंगे।
प्रधान चुने जाने पर राजीव जैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उससे भी आगे बढ़कर समाज को पूरे प्रदेश में संगठित करते हुए नई ताकत देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों का राजनैतिक व सामाजिक मान-सम्मान बढ़ाकर नेतृत्व क्षमता बढाना उनका लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने देश के आजादी आंदोलन से लेकर आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब जरूरत है समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाया जाए।
उन्होंने सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों से सुझाव लेकर संगठन को मजबूत बनाने की नई योजनाएं तैयार की जाएंगी। इसके लिए शीघ्र ही वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।
उन्होंने सम्मेलन में महामंत्री पद पर महेंद्रगढ़ से दुर्गादत्त, करनाल से अशोक गुप्ता को नियुक्त करने की घोषणा की। समाज के प्रबुद्ध एवं व्यापारी नेता बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में राजीव जैन द्वारा राजनैतिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में बड़ा बदलाव लाएंगे, जिसका निश्चित तौर पर समाज को लाभ होगा।