झज्जर, 1 अक्टूबर। बाजरे के बिस्किट की तरह अब झज्जर जिला के बने जूट बैग भी न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
यह बात हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही।
वे शुक्रवार को झज्जर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बायोमेट्रिक यंत्र और प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे।
यहां डिप्टी सीएम ने झज्जर के सेल्फ हेल्प ग्रुप की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेड इन इंडिया के साथ-साथ अब मेड इन झज्जर को भी ब्रांड बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ जिस गांव का सेल्फ हेल्प ग्रुप है वह अपने गांव के नाम का मार्का भी जूट बैग पर लगाएं।
डिप्टी सीएम ने उपायुक्त को भी निर्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में और बैठकों में इस जूट बैग को बढ़ावा देने का एक कार्यक्रम शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और हमारे गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का जो भी सहयोग चाहिए, सरकार उसके लिए तैयार है।
कुछ गांव का उदाहरण देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी पाई जोड़ कर गांव की महिलाओं ने लाखों रुपए अपने सेल्फ हेल्प ग्रुप के अकाउंट में इकट्ठे किए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुछ महिलाएं आज अपने बलबूते पर अमूल दूध को टक्कर दे रही हैं ऐसी ही डेयरी अगर प्रदेश में स्थापित की जाती हैं तो सरकार उन को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास करेगी।
मीडिया सेंटर हेतु 11 लाख रुपए की घोषणा
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से झज्जर जिला के मीडियाकर्मियों ने मुलाकात की और मीडिया सेंटर में प्रदत्त सेवाओं के लिए सरकार का आभार जताया।
डिप्टी सीएम ने अपने कोष से 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करते हुए डीसी को मीडिया सेंटर में और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा।