पठानकोट, 2 दिसंबर। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के CM Arvind Kejriwal अब Punjab के लोगों के लिए free education की चौथी Guarantee का वादा (promise) लेकर आए हैं।
Pathankot (पठानकोट) में तिरंगा यात्रा लेकर निकले केजरीवाल ने पंजाब वासियों को अच्छी और free education की चौथी गारंटी दी।
उन्होंने कहा, हर बच्चे को free education व बेहतरीन सरकारी शिक्षा के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।
Delhi model पर दी जाएगी free education
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली की तरह पंजाब में भी बेहतरीन और मुफ्त सरकारी शिक्षा दी जाएगी।
उन्होंने जोड़ा कि अमीर और गरीब के बच्चे को एक जैसी शिक्षा मिलेगी।
आप नेता ने कहा कि पंजाब व देश के निर्माण की बात तभी आगे बढ़ेगी, जब बच्चों को बेहतरीन और फ्री एजूकेशन मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी बजट का 25 % बजट शिक्षा पर खर्च किया जाता है।
(In Delhi, 25% of the government budget is spent on education.)
इस कारण वहां सरकारी स्कूली शिक्षा बेहतर हुई है व करीब 2.50 लाख वे बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं।
ये बच्चे पहले निजी (private) व महंगे स्कूलों में पढ़ते थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी पहले सरकारी स्कूली शिक्षा बहुत बुरी थी, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने ठीक किया है।
पंजाब सरकार के Education system पर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल ने पंजाब की सरकारी शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में टीचर दुखी हैं।
यहां उन्हें स्थाई (regular ) नहीं किया जाता और सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जाता।
केजरीवाल ने यह भी किया वायदा
उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने पर पंजाब में नए स्कूल बनाए जाएंगे।
पुरानी इमारतों का नवनिर्माण किया जाएगा।
टीचरों को स्थाई नौकरियां दी जाएंगी और सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा, उनके दौरों से पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के दावों की हवा निकाल रही है।
सिसोदिया ने कहा कि सिर्फ 2 महीने की बात है, ‘आप’ की सरकार बनते ही स्कूलों को लगे ताले खुल जाएंगे।