जालंधर, 31 दिसंबर। पंजाब पुलिस के मुलाजिमों को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से न्यू ईयर (new year) गिफ्ट (gift) मिल गया है।
सीएम ने आज पुलिस जवानों के लिए कई पहलकदमियों का ऐलान किया।
इनमें पुलिस जवानों को ड्रैस एलाउंस (dress allowance) फिर से शुरु करने की घोषणा शामिल है।
यह पुलिस मुलाजिमों की एक पुरानी डिमांड थी जो new year के मौके पर पूरी हुई है।
सीएम ने कहा कि जवानों को अच्छी क्वालिटी की वर्दी मिलेगी, इसका खर्च सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री चन्नी ने सरकारी बसों में किसी भी ड्यूटी वाले पुलिस मुलाजिम के लिए मुफ्त बस यात्रा (free travel) का ऐलान किया।
इसके अलावा पुलिस मुलाजिमों को 13 महीनों का वेतन (13 months salary) मिलता रहेगा।
सीएम ने बॉम डिफ्यूज करने वाली यूनिट को जोखिम भत्ता भी देने की घोषणा की।
उन्होंने कैंपों के दौरान खिलाड़ियों की डाइट राशि 150 रुपए से बढ़ा कर 250 रुपए प्रति दिन करने का भी ऐलान किया।
चन्नी ने पीएपी कैंपस में 1करोड़ रुपए की लागत से ग्राउंड की मुरम्मत का भी ऐलान किया।
सीएम ने new year पर यह भी की घोषणाएं
सीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए अमृतसर व मोहाली एयरपोर्ट पर पुलिस सांझ केंद्र खोले जाएंगे।
उन्होंने पुलिस फोर्स में 250 वाहनों की खरीद के लिए ज़रुरी फंडों का ऐलान भी किया।
चन्नी ने पुलिस कल्याण फंड को 10 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 15 करोड़ रुपए करने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने देश में अमन-शांति और कानून व्यवस्था बनाई रखने में पुलिस की सेवाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पुलिस सच्चे लोगों की दोस्त होती है जबकि अपराधी पुलिस से डरते हैं।
चन्नी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस की ईमानदारी पर कोई भी सवालिया चिह्न लगाने का मतलब नहीं बनता।
चन्नी ने आतंकवाद के दिनों के बाद राज्य के हालात आम की तरह करने में पुलिस की भूमिका की भी सराहना की।