चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप मोही ने आज लुधियाना जिले की साहनेवाल दाना मंडी का दौरा करके धान की खरीद शुरू करवाई और अधिकारियों के साथ बातचीत करके मंडी के प्रबंधों का जायजा लिया।
इस मौके पर अमनदीप मोही ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और वह ख़ुद किसान परिवार से आते हैं। उनको पता है कि पहले किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, परन्तु अब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अधीन हम किसी भी किसान भाई को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे।
अमनदीप मोही ने कहा, ‘‘मेरी मंडी के सभी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है, उनको सभी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि किसानों को उनका हक और उनका सही मूल्य मिलने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मैं किसान भाइयों को इस चीज की गारंटी देता हूँ कि उनकी सारी फसल की खरीद सरकार करेगी। इसके साथ ही मंडी में किसान भाईयों के आराम और अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।’’
अमनदीप मोही ने कहा कि, आज पंजाब में ईमानदार सरकार है और उसका प्रमुख सबसे कट्टर ईमानदार व्यक्ति है। इस कारण किसी भी तरह के भ्रष्टाचार और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हर किसान को उनका बनता हक ज़रूर मिलेगा।