चंडीगढ़, 29 सितंबर। पंजाब सरकार ने 1 अक्तूबर से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के हुक्म जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है।
आशु ने कहा कि धान की खरीद शुरू होने से पहले ही राज्य को सीसीएल मिल गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा सीसीएल हासिल करने के लिए केंद्रीय खाद्य सचिव सूधांशु पांडे के साथ इस मसले पर लगातार संपर्क बनाकर रखा गया।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में भीड़ को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
आशु ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ए ग्रेड धान की एम.एस.पी. 1960/- रुपए प्रति क्विंटर ऐलानी गई है।
आरबीआई की तरफ से 35,712.73 करोड़ रुपए की सी.सी.एल लिमट जारी दी गई है और ज़रूरी बैगों के प्रबंध कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया 30 नवंबर तक जारी रहेगी और खरीद से 48 घंटों में फसल की अदायगी और 72 घंटों में लिफ्टिंग को यकीनी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्रों में किसानों और मज़दूरों के लिए पीने वाले पानी, लाईट, बैठने वाली छायादार जगह और साफ़ सुथरे शौचालयों का भी प्रबंध करने के हुक्म दिए गए हैं।
आशु ने इस मौके पर यह भी बताया कि दूसरे राज्यों से ग़ैर कानूनी ढंग से आने वाले धान /चावल को रोकने के लिए डीजीपी को कहा है कि वे दूसरे राज्यों के साथ पंजाब राज्य की सरहदों पर पुलिस के विशेष नाके स्थापित करें जिससे जाली बिलिंग पर पूरी तरह से नकेल डाली जा सके।