चंडीगढ़, 3 नवंबर। पीएम नरेंद्र मोदी ने corona vaccination campaign पर गुरुमंत्र देते हुए घर-घर जाकर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर दिया है।
मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन पर समीक्षा बैठक कर रहे थे।
इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहरलाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।
पीएम ने कहा कि घर तक दस्तक जाकर राज्यों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करना है।
इसे जन आंदोलन बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर वैक्सीनेशन की रणनीति बनानी होगी।
इस काम को असरदार तरीके से करने के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगने चाहिए।
corona vaccination campaign को नूंह के डीसी को दिए गए निर्देश
मोदी ने नूंह के डीसी शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने पर जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है।
इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे, उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को त्यौहारी सीजन में corona vaccination campaign की रफ्तार को कम नहीं होने देना है।
देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार करना अपने आप में विश्वास पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि नूंह जिले में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
इसमें धर्म गुरुओं के साथ-साथ मौलवी व राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएं।
उन्होंने सुझाव दिया कि अभियान में खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
वैक्सीनेशन के लिए हो प्रतिस्पर्धा
पीएम ने वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए खंड, जिला व राज्यस्तर पर टीमों के गठन का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि जो भी टीम ज्यादा वैक्सीनेशन करें उनके नाम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर घोषित किए जाएं।
इससे इन टीमों में कंपीटिशन की भावना बढ़ेगी और वैक्सीनेशन में तेजी आएगी।
नूंह के डीसी ने यह दिया अपडेट
वैक्सीनेशन के लिए अपनाए जा रहे नए-नए तरीके
नूंह के डीसी शक्ति सिंह ने बताया कि नूंह जिले में corona vaccination campaign के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।
यहां धर्मगुरुओं को वैबिनार के माध्यम से जोड़कर गांवों में जागरूकता फैलाई जा रही है।
इसके साथ-साथ नूंह जिले के दो कम्यूनिटी रेडियो के जरिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
डीसी ने बताया कि स्पेशल वैक्सीनेशन वैन गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रही है।
मैगा वैक्सीनेशन कैंप और राशन की दुकानों पर भी कैंप लगाए जा रहे हैं।