चंडीगढ़, 3 नवंबर। SC commission के दखल के बाद POWERCOM के जूनियर इंजीनियर (JE) को promotion (प्रमोशन) मिल गया।
उक्त जूनियर इंजीनियर (JE) को बतौर एएई (इलेक्ट्रिकल) के रुप में प्रमोशन दिया गया।
मामले में दखल पंजाब एससी आयोग ने एक शिकायत पर दिया था।
SC commission के सामने आया था यह मामला
आयोग के सदस्य गियान चंद ने बताया कि मामला लुधियाना के हरमनदीप सिंह से जुड़ा है।
वह 12 नवंबर 2010 से पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में काम कर रहा है।
एससी से संबंधित होने के कारण AAI की तरक्की के लिए वह योग्य था।
लेकिन, उसकी जगह उसके जूनियर कर्मचारियों को प्रमोशन दे दिया गया।
मामला सामने आने पर पॉवर कॉरपोरेशन से रिपोर्ट तलब की गई।
अब कॉरपोरेशन ने सूचित किया है कि शिकायतकर्ता को प्रमोशन दे दी गई है।
उसे जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) से एएई (इलैक्ट्रिकल) प्रमोट कर दिया गया है।
SC commission द्वारा शिकायतकर्ता को 9 सालाpromotional scale देने पर भी रिपोर्ट मांगी गई है।