चंडीगढ़, 19 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (पंजाब) के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम व राष्ट्रीय सचिव व भाजपा सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह द्वारा विदेश राज्य-मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की गई।
इस अवसर पर अश्वनी शर्मा द्वारा विदेश मंत्री को एक मांग-पत्र दिया गया।
अश्वनी शर्मा ने दिल्ली की मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब भाजपा द्वारा Afghanistan से फंसे हिन्दू-सिख परिवारों को सुरक्षित भारत वापिस लाने तथा पाकिस्तान में शेर-ऐ-पंजाब महाराज रणजीत सिंह की मूर्ति की कट्टरपंथियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने, पाकिस्तान में हिन्दू-सिख महिलाओं को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन, जबरन निकाह तथा बलात्कार जैसी घटनाओं, हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ तथा हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का अपमान करने आदि जैसे मुद्दों को लेकर विदेश राज्य-मंत्री मीनाक्षी लेखी को विस्तृत जानकारी देकर मांग-पत्र सौंपा गया है।
शर्मा ने कहाकि विदेश राज्य-मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इन सभी मुद्दों को पहल के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया है।
इस शिष्टमंडल में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, राजेश बागा तथा दयाल सिंह सोढ़ी मौजूद थे।