चंडीगढ़, 8 दिसंबर। चुनावी तैयारी में जुटी पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेसी सरकार ने scheduled workers की डिमांड पूरी करने की कसरत तेज कर दी है।
सरकार ने माँगों के निपटारे के लिए कमेटी में तीन नये मैंबर शामिल कर लिए गए हैं।
पंजाब के श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने पंजाब मिनिमम वेजिज एडवायजरी बोर्ड की मीटिंग में यह जानकारी दी।
(Punjab Labor Minister Sangat Singh Gilzian gave this information in the meeting of Punjab Minimum Wages Advisory Board.)
गिलजियां इस बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह यकीनी बनाएं कि तय समय पर बोर्ड की मीटिंग ज़रूर हों।
सरकार शड्यूलड श्रमिकों (scheduled workers) को उनके हक दिलाने के लिए गंभीर है।
(The government is serious about getting the scheduled workers their rights.)
उन्होंने बोर्ड की नियमित बैठकों पर जोर दिया ताकि श्रमिकों की मांगों का तेजी से निपटारा किया जा सके।
scheduled workers की डिमांड के लिए कमेटी का यह होगा स्वरूप
उन्होंने कहा कि शड्यूलड श्रमिकों की मांगों को निपटारे के लिए कदम उठने शुरु हो गए हैं।
विभाग की पहले से गठित कमेटी में आर्थिक सलाहकार, निजी अदारों के मालिकों व श्रमिकों संगठनों से एक एक मैंबर लिए गए हैं।
बैठक में निर्धारित कम से कम मेहनतानों की समीक्षा की गई।