इंटरनेट बॉक्स के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री
नई दिल्ली, 15 जून। रिलायंस जियो फाइबर के नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च हो गए हैं। प्लान में इंटरनेट बॉक्स के साथ इंस्टॉलेशन भी फ्री रहेगी।सभी प्लान्स 17 जून से लागू होंगे।
कुल मिलाकर कंपनी ने मार्केट में लीड लेने के लिए यूजर्स समेत कंपीटीटर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस ऑफर पर कस्टमर क्या रेस्पॉंस दिखाते हैं ये आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल, यूजर्स को एक और ऑप्शन तो मिल ही गया है।
प्लान के बारे में जानिए
ये प्लान्स 399 रुपये मंथली की कीमत से शुरू होंगे। नए यूजर्स को इंटरनेट बॉक्स यानी राउटर फ्री मिलेगा। इंस्टॉलेशन फीस भी नही लगेगी। ग्राहकों को 1500 रुपये तक की बचत होगी। फ्री इंटरनेट बॉक्स व फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा तभी मिलेगा जब मिनिमम 6 महीने की वैलिडिटी का प्लान खरीदेंगे।
मिलेगी एक समान अपलोड व डाऊनलोड स्पीड
नए पोस्टपेड प्लान में अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। 399 रुपये के प्लान में 30 mbps, 699 रुपये के प्लान में 100 mbps, 999 रुपये वाले प्लान में 150 mbps और 1499 रुपये के प्लान में 300 mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ में 1 gbps तक के प्लान भी जियो फाइबर पर आ गए हैं।
रिलायंस जियो के ये भी फायदे
रिलायंस जियो के 999 रुपये के कनेक्शन के साथ फ्री ओटीटी ऐप्स का फायदा भी मिलेगा
अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट सेलेक्ट, सन नेक्स्ट और होईचोई जैसे 14 पॉपुलर ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। 1499 वाले प्लान में नेटफ्लिक्स समेत सभी 15 ओटीटी ऐप्स शामिल होगें। इन ऐप्स की मार्केट वैल्यू 999 रुपये है। ओटीटी ऐप्स बेहतरीन तरीके से चला सकें इसके लिए 1000 रुपये की सिक्योरिटी डिपाजिट लेकर कंपनी ग्राहकों को एक 4K सेट टॉप बॉक्स भी फ्री में देगी। अब देखना रोचक करेगा कि इंटरनेट के शौकीन इस प्लान पर क्या रिस्पॉन्स दिखाते हैं।