इस्तीफा देना नए तीन कानूनों का समाधान नहीं -डॉ. अजय चौटाला

पानीपत/सोनीपत, 16 सितंबर। किसान आंदोलन व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मांगने के संदर्भ में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूछा है कि दुष्यंत चौटाला इस्तीफा क्यूं देंक्या दुष्यंत चौटाला ने इन कानूनों को बनवाने का काम किया है?

उन्होंने कहा कि इन कानूनों को बनवाने में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी विधायकों की कोई भूमिका नहीं है।

डॉ. चौटाला ने कहा कि ये नये कानून केंद्र सरकार ने बनाए थे और जिसमें हरियाणा की तरफ से 10 लोकसभा व 5 राज्यसभा सांसदों की भागीदारी थीअगर किसी को इस्तीफा मांगना ही है तो इन सभी सांसदों से मांगे।

वे वीरवार को पानीपत व सोनीपत जिले में पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

अजय चौटाला ने कहा कि इस्तीफा देना नए तीन कानूनों का समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर इस्तीफा देने से नये कानूनों का कोई समाधान निकलता है तो जेजेपी के दसों विधायकों के इस्तीफे उनकी जेब में है और कभी भी आकर उनसे ले जाएं।

चौटाला ने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी विधायक पद से अपना इस्तीफा दिया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकला बल्कि इनेलो के पास विधानसभा में एक सदस्य बचा था और वो भी जाता रहा।

उन्होंने कहा कि किसी समस्या का समाधान वार्ता के जरिये ही निकलता है और केंद्र से किसान संगठनों की बातचीत के लिए हम मध्यस्थता करवाने के लिए तैयार है।

अजय चौटाला ने कहा कि आज गुमराह करने वाले विपक्षी राजनीतिक लोगों से किसानों को सचेतसजग व सावधान रहना होगा।

 जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि किसानों के हित जेजेपी के लिए हमेशा सर्वोपरी हैं।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुरू दिन से यह स्पष्ट कर दिया था कि उनके होते हुए किसानों की एसएमसी व मंडी व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगीअगर इन पर कोई आंच आती है तो वे सबसे पहले अपना इस्तीफा देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज देशभर में हरियाणा ही ऐसा राज्य है जहां के किसानों को सबसे ज्यादा 11 फसलों पर एमएसपी मिलता है जबकि अन्य राज्य पंजाब में तो मात्र एक-दो फसल पर ही किसानों को एमएसपी दिया जा रहा है।

अजय चौटाला ने ये भी कहा कि सरकार में दुष्यंत चौटाला किसानों का नुमाइंदा बनकर किसानों के हित में निरंतर काम कर रहे हैं।

पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की 108वीं जयंती के अवसर पर पार्टी प्रदेशभर में जहां जिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन कर ताऊ देवीलाल को नमन करेगी तो वहीं पार्टी द्वारा चौ. देवीलाल की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा मेवात जिले में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर गांव हिलालपुर में स्थापित की जाएगी।

साथ ही जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा हर बूथ पर जेजेपी के सक्रिय सदस्य बनाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी के 45 हजार सक्रिय सदस्य आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के समक्ष उनकी मांगें रखेंगे।

इसके साथ-साथ पार्टी के सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में सभी सक्रिय सदस्य अपनी अहम भूमिका निभाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।

डॉ. चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मिल रहे प्यार व स्नेह को पार्टी की शक्ति बताया और कहा कि पार्टी के गठन से लेकर अब तक तमाम विपरीत परिस्थितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने साहस से काम लिया है और मेहनती कार्यकर्ता पार्टी को निरंतर मजबूती प्रदान करते हुए नये मुकाम तक पहुंचा रहे है। 

चौटाला ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि युवाओं को रोजगारमहिलाओं-बुजुर्गों को पूरा सम्मान मिले।

चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा चुनावी वादों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार बिलपंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चितग्राम पंचायत के चुनाव में पहली बार बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण की तरह पार्टी द्वारा किए गए अन्य वादों को भी अमली जामा पहनाया जाएगा।

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी जननायक स्व. चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चल रही है और जेजेपी ने जो-जो वादे जनता से किए हैउन्हें जरूर पूरा किया जाएगा।