चंडीगढ़, 11 अक्तूबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज थाना कोतवाली के अधीन आने वाली पुलिस चौकी सिविल अस्पताल बठिंडा में तैनात सीनियर सिपाही बिक्रम सिंह को 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम सीनियर सिपाही बिक्रम सिंह को कुलविन्दर सिंह निवासी नक्षत्तर नगर, बठिंडा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा से संपर्क कर दोष लगाया कि वह अपनी गाड़ी टाटा 407 के द्वारा किराए का काम करता है और करीब तीन महीने पहले वह अपनी गाड़ी में सवारियों को गाँव झुम्बां से माता चिंतपुरनी लेकर जाते समय सवारियों के साथ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े का राजीनामा करवाने सम्बन्धी उक्त सिपाही 5000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना और तथ्यों की पड़ताल करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो रेंज बठिंडा की टीम ने उक्त मुलजिम सीनियर सिपाही बिक्रम सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।