लुधियाना, 19 दिसंबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Shri Krishna Balaram RathYatra को ‘राज्य उत्सव’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया है।
वे मंत्री भारत भूषण आशु, विधायकों सुरिंदर डावर, संजय तलवार और कुलदीप सिंह वैद्य के साथ रथ यात्रा के मौके पर नतमस्तक हुए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने लुधियाना के इस्कॉन मंदिर (ISKCON temple) के लिए 2.51 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया।
(Chief Minister Channi also announced Rs 2.51 crore for ISKCON temple in Ludhiana.)
पंजाब हर साल Shri Krishna Balaram RathYatra को ‘राज्य उत्सव’ के तौर पर मनाएगा
चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार हर साल Shri Krishna Balaram RathYatra को ‘राज्य उत्सव’ के तौर पर मनाएगी।
इस मौके पर सीएम ने भगवत गीता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले एक नेक रूह ने मन की शांति के लिए गीता का एक श्लोक रोजाना पढ़ने की सलाह दी थी।
उन्होंने कहा कि पवित्र गीता ने उनके जीवन का मार्गदर्शन किया है।
सीएम ने कहा कि युवाओं को भगवद गीता की शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में सफल होने के लिए गीता का बहुत बड़ा योगदान है।
सीएम ने यह भी बताया कि सरकार पटियाला में गीता और रामायण शोध केंद्र डेवलप कर रही है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक गीता प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है।
जो हमें हमारे जीवन की बेहतरी की तरफ सीख देती है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 25वीं श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा के प्रबंधकों के साथ अपनी सांझ को याद किया।
उन्होंने कहा कि मैं इस समागम के साथ 1996 से जुड़ा हुआ हूं।
उन्होंने कहा कि दो सालों बाद निकाली जा रही इस रथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।