गुरदासपुर, 3 दिसंबर। Punjab Police ने इस हफ्ते लगातार तीसरी कार्यवाही करते हुए सरहदी जिले गुरदासपुर (Gurdaspur) के गांव सलेमपुर अरैयां से चार hand grenade व tiffin bomb recover किए।
ये विस्फोटक एक बोरी में मिले। इन्हें गांव सलेमपुर टी-प्वाइंट के पास झाड़ियों से बरामद किया गया।
इससे पहले पुलिस ने Pakistan -ISI की हिमायत प्राप्त दो आतंकवादी गुटों का भी पर्दाफाश किया था।
यह जानकारी DGP Punjab (डीजीपी पंजाब) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने दी।
Gurdaspur जिले में नाकाबंदी
डीजीपी (DGP) ने बताया कि इस बरामदगी के मद्देनजर पूरे जिले में जिले Gurdaspur में सख़्त नाकाबंदी की गई है।
उन्होंने कहा कि जिस जगह विस्फोटक बरामद हुआ है वहां Bomb detection and Disposal team को मुस्तैद कर दिया गया है।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और सरहदी जिले में night domination operation चलाया जा रहा है।
एडीजीपी रैंक के अधिकारी निजी तौर पर सरहदी जिलों में नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन की कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं।
इससे पहले Gurdaspur पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार सुखविंदर की सूचना पर 0.9 किलो आरडीएक्स बरामद किया था।
जबकि मंगलवार को दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे।
थाना सदर गुरदासपुर में विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धाराओं 3, 4 और 5 अधीन FIR दर्ज कर ली है।
हथियार व नशे के सौदागरों के खिलाफ पहले भी चले हैं ऑपरेशन
सरहदी राज्य पंजाब में सीमा पार से हथियार व नशे की खेप की बरामदगियां लगातार हो रही हैं।
नशे के सौदागरों के नेटवर्क तक पहुंचना पुलिस के लिए शुरू से चुनौती भरा काम बना रहता है।
Punjab (पंजाब) की भौगोलिक स्थिति इस तरह की है कि इस तरह की तस्करी की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं।
पंजाब पुलिस का दावा है कि वो इस तरह की कोशिशों को नाकाम करने के लिए हर समय मुस्तैद है।
पूरे राज्य में इन घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन चलाए जाते हैं।