चंडीगढ़, 16 अगस्त। हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ‘‘हम चाहते हैं कि vaccination पब्लिक मूवमेंट बने।
(Haryana Health Minister Anil Vij has said that “We want vaccination to become a public movement.)
सभी संस्थाएं और बेहतर तरीके से आगे आकर vaccination के कार्य में तेजी लाएं।
ताकि सभी को वैक्सीनेट करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके’’।
उन्होंने यह बात अंबाला में अंबाला-दिल्ली रोड पर ट्रक ड्राइवरों के लिए लगाए गए कैंप camps for truck drivers के उद्घाटन पर कही।
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है, ट्रक ड्राईवर एक ऐसी कम्युनिटी होती है जो दिन-रात ड्यूटी पर रहते हैं।
वे लोगों से यह मिलते-जुलते रहते हैं।
हरियाणा में जगह-जगह लग रहे है vaccination कैंप
विज ने कहा कि सरकार द्वारा जगह-जगह पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
Vij said that the vaccination work is being done by the government by setting up camps at different places.
ट्रक ड्राइवरों को भी वैक्सीन लगे, इसके लिए इस कैंप की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने खुद वैक्सीनेशन करवाने बीकानेर के रामनाथ, बरेली के नवीन, देवराज व शिमला, छछरौली से आए ट्रक ड्राइवरों से बातचीत की।
इन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है या नहीं, इस बारे में जानकारी ली।
ट्रक ड्राइवरों ने उन्हें बताया कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग रही है।
ट्रक ड्राइवरों ने इस कैंप के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का धन्यवाद भी किया।
अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि vaccination का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 35 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यहां पर पूरी व्यवस्था की गई थी।
बकायदा ट्रक ड्राईवरों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
यह वैक्सीनेशन कैंप एक निजी चैनल संस्था के सौजन्य से लगाया गया था।