चंडीगढ़, 16 अगस्त। हरियाणा के वित्तायुक्त राजस्व संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में land bank बनाया जाएगा।
(Haryana’s Financial Commissioner Revenue Sanjeev Kaushal said that a land bank would be created in the state.)
इसके लिए सभी पटवारियों व कानूनगो को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी।
(For this training will be provided to all Patwaris and Kanungo.)
उन्होंने कहा कि सरकार land bank योजना को असरदार तरीके से चलाएगी।
Sanjiv Kaushal ने कहा कि जमीन मालिकों को भी उनकी जमीन की सही जानकारी मिल सकेगी।
कौशल ने की land bank को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग
वित्तायुक्त ने इस सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए।
(The FC gave instructions to the District Deputy Commissioners in this regard through video conferencing.)
उन्होंने कहा कि land bank बनने से जहां भू-मालिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर भूमि बेचने में सक्षम होगा।
He said that by creating a land bank where the land owner would be able to sell the land at a competitive price.
दूसरी तरफ राज्य सरकार के लिए विभागों को सार्वजनिक उपयोगिताओं को तैयार करने के लिए जमीन मिल जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि वे स्वामित्व योजना में दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिशन मोड पर काम करें।
उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी गांव व शहर (Village & Cities) के कुछ भागों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
वित्तायुक्त ने कहा कि यह सरकार की फ्लैगशिप योजना है।
(The Finance Commissioner said that this is the flagship scheme of the government.)
उन्होंने जिला उपायुक्तों (DC) को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत काम सितंबर मास तक पूरा करें।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में रजिस्ट्रेशन ऑफ डीड पर भी चर्चा की और जिलेवार उसकी रिपोर्ट ली।
(He also discussed the registration of deed in video conferencing and took its district wise report.)