शिमला, 21 फरवरी। हजारों रुपए के पानी के बिलों ने Shimla के लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है।
(Water bills worth thousands of rupees have kept the people of Shimla sleepless.)
यह मुद्दा काफी गर्मा गया और और सत्तारूढ़ बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रही है।
हालांकि बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह मुद्दा जिला Shimla की दिशा बैठक में उठा तो सासंद ने जांच के आदेश दिए।
Shimla smart city पर भी रिपोर्ट तलब
सांसद कश्यप ने स्मार्ट सिटी एक डिटेल रिपोर्ट भी तलब कर ली है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द बैठक होगी।
सांसद ने इस दौरान Shimla में चल रहे कामों में देरी को लेकर भी नाखुशी जाहिर की।
इस बैठक में शिमला के डीसी आदित्य नेगी, नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली भी मौजूद थे।
एसपी मोनिका भुटुंगरु, विधायक राकेश सिंघा और नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल मौजूद रहे।
बैठक में कुल 28 महकमों की समीक्षा की गई।
सभी अधिकारियों ने अपनी अपनी सांसद समीक्षा सुरेश कश्यप के सामने रखी।
बैठक में शिमला में आ रहे भारी बिलों का मसाला कही गरमाया।
सदस्यों ने बताया की कई लोगों के 10 हजार से ज्यादा बिल आ रहे है सांसद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के आदेश दिए।
सांद ने गरीबों के घर के मुद्दे पर भी अपडेट लिया और पूछा कि अभी तक काम पूरा क्यों नहीं हुआ है।
एमपी लैड की समीक्षा में भी सुरेश कश्यप ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
उन्होंने कहा कि जो काम पूरे नहीं हुए हैं, उनका पैसा वापस करना चाहिए।
सुरेश कश्यप ने बताया की दिशा बैठक में जिला के सभी सरकार के महकमों का रिव्यू किया गया।
उन्होंने कहा की कोरोना के समय भी सरकार ने अच्छा काम किया और विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी।